40 Hosla Shayari In Hindi 2021
1.हिम्मत ऐसी रखो की हर जाने के बाद भी फिर से कोशिश करने का मन
2.तू रख ऐसा की तूफान से भी लड़ सके कुछ ऐसा
3.अगर हो हौसला अंदर तो सफ़लता कदम चूमती है
4.जिनके अंदर हौसला होता है वो दुसरे पर हो रहे अन्य की लड़ाई भी लड़ लेता है
5.जिनके पास हौसला है उन्हे हार से कोई फर्क नहीं पड़ता
6.रखते है जो लोग आपने अन्दर हौसला वो लोग कभी हार नहीं मानते
7.हमारे अंदर हिम्मत नहीं होती तो जितना भी मुश्किल होता
8.हारना नहीं कभी बस हौसला से कोशिश करो
9.मंजिल तक पहुंचाने के लिए सबसे जरूरी हौसला ही होता है जो हमें मंजिल तक पहुंचाता है
10.जिंदगी में उस मुकाम तक पहुंच जाओ जहा लोग आपके जैसे बनने की सोचे
11.हमारा हौसला ही हमे महान बनता है
12.जो आप चाहते हो उस तक पहुंचाना आसान है अगर आपके अंदर हौसला की आग हो
13.बिना उदेश्य के जीवन खत्म है है
14.जितना आलस्य जीवन में रहेगा उतना ही हमारा हौसला टूटता है
15.जितना ऊंचा हौसला होंगा उतनी ही ऊची आपकी सफलता
16.जिनके पास हौसला होता है न वो फटे कपड़े पहनकर भी सपनो को साकार करता है
17.लोगो ने साथ छोड़ो मगर मेरा हौसला जिंदा अब सफल होना जरूरी है
18.ये बुरा वक्त चला जाएगा ये मेरा हौसला एक दिन जीतएगा
19.सपने सच होगा अगर आपको हौसला ऊंचा होगा
20.जिनके हौसला आसमान में होता है उन्हे दुनिया सलाम करती है
21.मुस्कुराते हमेशा हूं हमेशा हौसला अंदर रखकर जीता हूं
22.हौसला से जो भरा होता है वही है दिन दुनिया का दिल जीत लेता है
23.जिसके पास हौसला होता है वह अक्सर खामोश होता है
24.अपने आप को हौसला से भर लो हर तो मिलेगी बस जीतने की उम्मीद कर लो
25.जिम्मेदारी वही संभालता है जो हौसला से भरा होता है
26.हौसला अगर हो अंदर तो सब कुछ संभव है
27.हौसला को रख आसमान मै ओर निकल पड़ मैदान जीतने को
28.मैदान वहीं जीतता है जो हौसला के साथ खेलता है
29.जिंदगी में अगर हौसला है अंदर तो जितना तय है
30.जो हौसला राखकर चलता है वो अक्सर लम्बा चलता है
31.हौसला बुलंद है तो हमारी जिंदगी भी बुलंद है
32.जिंदगी तभी अकेले जीते है तब अंदर हौसला होता है
33.हौसला के दम से ही इतिहास रचा जाता है
34.जिंदगी में जो भी महान हुआ वो हौसला के दम से हुआ
35.हौसला जितना पड़ता है तब जीतते है हम
36.हौसला बुलंद तो जीत भी बुलंद मिलेगी
37हौसला रखकर जो खेलता है वो जीतता भी है
38.बुलंद हो हौसला तो लड़ने मै भी मजा आता है
39.जितना है तो हौसला तो रखना पड़ेगा
40.रख कुछ ऐसा हौसला अंदर की दुनिया कहे तेरे जैसा बनना
और पड़े सबसे बेहतर -Hosla Shayari